#telangana #congress #rahulgandhi
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को 60 दिन हो चुके है। रविवार को तेलंगाना में शुरू हुई इस यात्रा में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण शामिल हुए। कांहैं। इस दौरान राहुल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी रहा है। वहीं पार्टी सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के लिए संघर्ष करने वाले संगठन MRPS के नेता मांडा कृष्ण मडिगा भी मेडक जिले के अल्लादुर्ग से यात्रा में शामिल हुए।
,